
रवीन्द्र नाथ भैया |
शनिवार को बाल श्रम परिवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार की टीम ने जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला बाजार के होटलों में सघन छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान सिरदला बाजार स्थित स्टेट हाइवे 70 गया रजौली मुख्य मार्ग में स्थित सृष्टी मिष्ठान भंडार में छापेमारी के दौरान एक 10 वर्षीय बालक से कार्य कराते हुए पकड़ा गया। होटल संचालक लौंद निवासी दिनेश साव के पुत्र दिलीप कुमार गुप्ता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया है।
सिरदला बाजार स्थित गुड्डू मिष्ठान भंडार में छापेमारी किया गया। जहां से एक 12 वर्षीय बालक कार्य करते देखा गया। जिसके बाद होटल संचालक शोएब मलिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
छापेमारी में नारदीगंज श्रम परिवर्तन पदाधिकारी, गौतम कुमार,हिसुआ से अरुण कुमार,चाइल्डलाइन नवादा के सदस्य राजकुमार, के साथ सिरदला पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।