AdministrationBiharCrimeState
शिक्षक के शराब मामले की जांच को ले टीम का गठन – नवादा |

सोशल मीडिया पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत की उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसपर श्री विरेन्द्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लिया है।
उन्होंने बताया कि तीन सदस्यीय टीम बनाकर 24 घंटे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से इस संबंध में जाॅच प्रतिवेदन की मांग की गयी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यदि जाॅच प्रतिवेदन में किसी प्रकार की नशा जाॅच में पायी जायेगी तो ,तत्काल शिक्षक किशोरी प्रसाद रमन को निलम्बित करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
शिक्षिका श्रीमती सुनैना कुमारी ने आवेदन दिया हैं कि उक्त शिक्षक नशे में धुत होकर विद्यालय पहुंचे और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करने लगे।