42 डिग्री तक पहुंचा तापमान, भीषण गर्मी ने किया परेशान – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
मानूसन की आहटों के बीच मंगलवार को एक बार फिर गर्मी ने अपने तल्ख तेवर से परेशान रखा। मंगलवार की सुबह ही पारा 40 के पार पहुंचने को था जो दोपहर तक 42 डिग्री तक पहुंच गया। रियल फील 44 डिग्री वाली रही और इस कारण गर्मी दिन भर जमकर सताती रही।
मंगलवार की सुबह से ही गर्मी चरम पर रही जिस कारण बाजार में वीरानगी छायी रही और इस कारण ग्राहकी पर प्रतिकूल असर पड़ा। उमस अलग ही परेशान करती रही। मंगलवार की सुबह 27 फीसदी तक नमी बनी रही जबकि दोपहर में धूप की तल्खी के बावजूद 15 फीसदी तक नमी बरकरार रही जो चिपचिपाहट भरी गर्मी का कारण बनती रही। सुबह से ही आकाश साफ रहने के कारण कड़ी धूप से हर तबका परेशान रहा.
कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि अभी गर्मी बनी रहेगी। और इसी बीच निर्धारित समय से दो दिन पूर्व 13 जून से नवादा में मानसून का आगमन होने की संभावना है । मंगलवार
की तरह ही अगले चार दिनों तक गर्मी अपने तेवर दिखाती रहेगी। शुक्रवार तक लगातार हर दिन 42 डिग्री तक अधिकतम तापमान बना रहेगा और यह गर्मी का कारण बनता रहेगा।
इस बीच, न्यूनतम तापमान भी 27 से 29 डिग्री तक के बीच बना रहेगा। हवाओं का रूख बदलता रहेगा और यह कभी उत्तरी, कभी पछुआ तो कभी पूर्वा और कभी दक्षिणी-पूर्वा हो कर 10 से 17.5 किमी की रफ्तार से जारी रहेगा। रौशन कुमार ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और साथ ही बन रही उमस मानसून के आगमन की प्रतीक है। इसी भारी गर्मी वाले मौसम के बीच मानसून का नवादा में प्रवेश होगा।