BiharLife StyleState

जहन्‍नम से निजात का तीसरा अशरा शुरू, अगली पांच रातों में इबादत से माफ होता हर गुनाह – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

रमजान का बेहद पवित्र और खास अशरा आज से शुरू हो गया है। इस खास अशरे में इबादत का विशेष फल मिलता है। अगली पांच रातों की कहानी बेहद दिलचस्‍प है। इन रातों का पैगंबर मोहम्‍मद साहब से खास संबंध है।
अल्लाह की इबादत कर अपने गुनाहों की माफी मांगने और रब को राजी करने का महीना रमजान का 19वां रोजा गुरुवार को मुकम्मल हुआ।
शुक्रवार की शाम 20वां रोजा पूरा होते ही रमजान का अंतिम दस दिनों का जहन्नम से निजात का अशरा आरंभ होगा। इसी शाम से रमजान की पहली शबे कद्र यानी पवित्र रात शुरू होगी। ये बातें इस्लामिक शिक्षाविद एनायतुल्लाह कासमी ने कहीं।
इस खास रात का इस्‍लाम में अलग ही महत्‍व है।
इन्‍हीं रातों में धरती पर आए थे पैगंबर मोहम्‍मद
उन्होंने कहा कि रमजान के 21वें, 23वें, 25वें , 27वें और 29वें रोजे वाली रात शबे कद्र कहलाती है।
इन्हीं रातों में से किसी एक रात में अल्लाह ने पूरी दुनिया के इंसानों के मार्गदर्शन के लिए कुरानशरीफ आसमान से धरती पर अंतिम पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के माध्यम से भेजा। सफल और आदर्श जीवन गुजारने के लिए जन्म से लेकर मृत्यु और उसके बाद के समय का भी वर्णन इस ग्रंथ में है।
– आज रमजान की पहली शबे कद्र, धरती पर आया था कुरानशरीफ
-रमजान का तीसरा और अंतिम अशरा हो गया है शुरू
-शुक्रवार होने से इस दिन का महत्व और बढ़ा
-पूरी रात अल्लाह की इबादत में मशगूल रहेंगे रोजेदार
-नेक बंदेे का इंतजार करता है अल्‍लाह
एनायतुल्लाह कासमी ने कहा कि शबे कद्र में अधिक से अधिक रब की इबादत कर अपने गुनाहों के लिए माफी मांगे और अच्छे कर्म करने का खुद से संकल्प लें। नेक बंदे के अपनी ओर लौटने का अल्लाह इंतजार करता है। वो माफ करने वाला है।
ईद के लिए तैयारी में जुटे लोग
पटना के लोग अब ईद की तैयारी में जुटने लगे हैं। ईद के लिए नए कपड़े खरीदने और सिलवाने का दौर शुरू हो गया है। इसकी वजह से टेलर की दुकानों में खासी भीड़ हो रही है। उनके पास शादियों के लिए भी कपड़े सिलने के लिए खूब आर्डर हैं। इसलिए ईद से पहले कपड़ा सिलवाना अभी आसान नहीं होगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button