विश्वविद्यालय की महिला कर्मचारी और स्कूटी को ट्रक ने 3 किलोमीटर तक घसीटा – बांदा |
ट्रक में लगी आज, महिला की जलकर हुई मौत"

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार एक महिला को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार महिला स्कूटी सहित ट्रक के नीचे आ गई l ट्रक चालक महिला लगभग को 500 मीटर के आसपास घसीटते हुए ले गया जिससे ट्रक के नीचे फंसी स्कूटी में शार्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक में आग लग गई l देखते ही देखते ट्रक धू धू कर जलने लगा है और स्कूटी सहित जल गई है l
मामला बाँदा जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के मवई से सामने आया है जहां पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार कृषि विश्वविद्यालय की कर्मचारी पुस्पा सिंह को सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार महिला ट्रक के नीचे जा घुसी और उसके बाद ट्रक के नीचे घुसी स्कूटी l शॉर्ट सर्किट होने की वजह से ट्रक देखते ही देखते पहले स्कूटी मे साट सर्किट से आग लग गई और फिर ट्रक भी धू-धू कर जलने लगा l ट्रक के नीचे फसी महिला की जलकर मौत हो गई अभी कुछ समय पहले म्रतक महिला के पति की मौत हो थी पति के मरने के बाद लखनऊ की रहने वाली पुष्पा पति के जगह पर बांदा कृषि विश्वविद्यालय मे नौकरी कर लौट रही थी l सड़क दुर्घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया l स्थानीय लोगों की पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक लड़की के जले हुए शरीर को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला है और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई है, घटना करने के बाद अरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है l