जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया – जौनपुर |

रिजायुल हक़ |
उत्तर प्रदेश : जनपद की कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध/अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा बीती रात्रि वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कुल 13 वारंटी/ 01 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसका थानावार विवरण निम्न है-
1.थाना बक्सा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-1030/99 धारा-324/323 भादवि के वारण्टी अभियुक्त मेवालाल पुत्र रामआधार निवासी बरपुर थाना बक्सा जौनपुर को उसके घर ग्राम बरपुर से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को समक्ष मा0 न्यायालय प्रेषित गया ।
2.थाना रामपुर पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त कुनाल मिश्रा पुत्र सुरेन्द्र मिश्रा निवासी गन्धौना थाना रामपुर जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0-862/2020 धारा-323/324/504/506 आईपीसी को गिरफ्तार किया गया ।
3.थाना चन्दवक पुलिस द्वारा अभियुक्त 1.रामजतन पुत्र स्व0 कुबेर निवासी ककरापार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मु0नं0-543/16 थाना चन्दवक धारा-323/504/506/452 आईपीसी थाना चन्दवक जिला जौनपुर व अखिलेश पुत्र कैलाश निवासी कोईलारी थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मु0न0 3215/09 थाना चन्दवक धारा-148/323/504/506 आईपीसी थाना चन्दवक व कंचन पुत्र श्यामदेव निवासी ककरापार थाना चन्दवक जनपद जौनपुर मु0न0-543/16 थाना चन्दवक धारा-323/504/506/452 आईपीसी थाना चन्दवक जौनपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया।
4. पुलिस सरपतहां पुलिस टीम द्वारा 06 नफर वारण्टी 1. रामाश्रय उर्फ पप्पू पुत्र संतराम 2. शंकर पुत्र हुबराज 3. कुमार पुत्र हुबराज 4. जियालाल पुत्र हुबराज 5. रामचन्द्र पुत्र रामचन्द्र निवासीगण सरपतहां थाना सरपतहां जौनपुर व 6. रवीन्द्र कुमार पुत्र सोमारू राम निवासी सारीजहांगीर पट्टी थाना सरपतहां जौनपुर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को समक्ष मा0 न्यायालय प्रेषित गया ।
5.थाना सरपतहा पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0-19/2022 धारा-419/420/467/468/471 भादवि0 में वांछित चल रहें अभियुक्त कलामुद्दीनपुर पुत्र नन्हकऊ निवासी ग्राम मलिकपुर नोनरा थाना कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को डीहअशरफाबाद चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिनका चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
6.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभि0 1.मो0 सिराज पुत्र स्व0 जान मोहम्मद (फकीर) निवासी जीतापट्टी(सदर) भण्डारी पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली जनपद सम्बन्धित मु0नं0 मु0न0 1546/15 धारा 279/304A थाना महराजगंज जनपद जौनपुर 2.केतन साहू पुत्र अनिल साहू नि0 मो0 मधारेटोला(रिजवी खाँ) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर सम्बन्धित मु0नं0-52/21 धारा-128 CRPC थाना कोतवाली जनपद जौनपुर खुश्बू बनाम केतन को गिरफ्तार किया गया।