
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पकरीबरांवा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. युवक की पिटाई के बाद मौत हो गयी. मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया. मामला पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के छोटकी गुलनी गांव का है.
बुधवार को कामेश्वर चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र अरुण चौधरी को गांव के ही पुल के नीचे से अधमरा हालत में बरामद किया गया था जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.
मृतक के भाई का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति हमारे भाई को बुलाकर घर से ले गया और पीट-पीटकर हत्या कर दिया. भाई के पॉकेट में 4 से 5 हजार रुपया था. गांव के ही युवक के द्वारा पैसा निकाल लिया गया और मेरे भाई की पिटाई कर पुल के नीचे धकेल दिया गया जिसके कारण भाई की हालत गंभीर हो गई. अस्पताल में इलाज के क्रम में भाई की मौत हो गयी.
बताया जाता है कि युवक की हालत काफी गंभीर थी और युवक को पावापुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन युवक की ज्यादा पिटाई होने के कारण मौत हो गई. मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस आवेदन के आधार पर जांचोंपरांत अग्रेतर कर कार्रवाई करेगी.