BiharLife StyleState

मेहनत का कोई विकल्प नहीं है – पश्चिम चंपारण |

जो जितनी लगन से नियमित रुप से मेहनत करेगा, अध्ययन करेगा वह उतना ही बेहतर परिणाम प्राप्त करेगा

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। जो जितनी लगन से नियमित रुप से मेहनत करेगा, अध्ययन करेगा वह उतना ही बेहतर परिणाम प्राप्त करेगा, उसका भविष्य उज्ज्वल होगा। उक्त बातें पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पटना द्वारा एमजेके कॉलेज, बेतिया में संचालित प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के नये बैच के वर्ग शुभारंभ समारोह में बतौर अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. (डॉ.) सुरेन्द्र प्रसाद ने कही। विषय प्रवेश के क्रम में केन्द्र के निदेशक डॉ. गोखुला प्रसाद सिंह ने बताया कि बीसी एवं ईबीसी कोटि के युवाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की पूर्व तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग क्लास की व्यवस्था सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस केन्द्र में सामान्य अध्ययन, गणित, अंग्रेजी व रिजनिंग की पढ़ाई होती है। 60-60 विद्यार्थियों का दो बैच शुरू हो रहा है जो अगले छः महीने तक चलेगा। संचालन करते हुए केन्द्र के रिसोर्स पर्सन डॉ. जगमोहन कुमार ने बताया कि सरकार की इस योजना के बेहतर परिणाम सामने आये हैं। दर्जनों युवाओं ने बेहतर नौकरी प्राप्त की है। इसलिए युवा इस योजना का लाभ उठावें। भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र सम्यक, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा पाठक, डॉ. प्रेम कुमार, रिसोर्स पर्सन प्रवीण कुमार, सुशील कुमार, आर.एस. मित्तल आदि ने जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शित किया। कार्यक्रम में कॉलेज की लेखापाल विनीता कुमारी, प्रा.प.प्र. केन्द्र के सहायक अमरजीत तिवारी, पंकज कुमार, कर्मी धीरज कुमार, मो. फिरोज आदि का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button