
नवादा : छपरा में जहरीली शराब कांड के खिलाफ लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रतिवाद मार्च निकालकर प्रजातंत्र चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला अध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने कहा कि बिहार में जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है। एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ बिहार में जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब से मौत का शिकार हुए मृतक के आश्रितों को सरकार मुआवजा दे और उनके परिवार को सरकारी नौकरी।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजना बंद करें और शराब में के कारोबार में लिप्त कारोबारियों को जेल भेजने का काम करें ना कि निर्दोष लोगों को बेवजह पकड़कर जेल में डालें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को कड़ाई के साथ पालन कराएं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार ने पूरे तंत्र को लगा दिया है, बावजूद शराबबंदी धरातल पर सफल नहीं है जिसके कारण हर जगह पर आसानी से शराब मिल रहा है और जहरीली शराब से लोगों की मौत हो रही है। वहीं बिहार की कानून व्यवस्था बहिन चरमरा गई।