अधिवक्ता संघ के चुनाव में आई सरगर्मी, 34 उम्मीदवारों ने किया नामांकन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अधिवक्तागण बढ-चढ कर हिस्सा ले रहे है। शुक्रवार तक विभिन्न पदों के लिये कुल 34 अधिवक्ताओं ने नामांकनपत्र दाखिल किया। जानकारी देते हुए संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता गौरी शंकर प्रसाद सिहं ने बताया कि नामांकण पत्र क्रय करने की तिथि दिनांक 05 मई से 08 मई तक निश्चित थी। उक्त अवधि में कुल 34 अधिवक्ताओं ने नामाकंण के लिये नामाकंण पत्र क्रय किया था। सभी ने अपने-अपने पद के लिये नामांकण पत्र दाखिल कर दिया है। इसलिये अब नामाकंण दाखिल करने की सम्भावना समाप्त हो गई है। जबकि नामांकण दाखिल कनरने की तिथि 16 मई तक निश्चित है।
संघ के अध्यक्ष पद के लिये 5, उपाध्यक्ष पद के लिये 4, महासचिव पद के लिये 8, सयुक्त सचिव पद के लिये 5, सहायक सचिव पद के लिये 3, कार्यकारणी सदस्य पद के लिये 7 एवं कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक पद के लिये एक-एक उम्मीदवार ने नामांकण दाखिल किया है। मतदान की तिथि 18 जून निर्धारित है।