
रवि रंजन |
कतरीसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत छाछू बिगहा गांव के साह ज्वैलर्स में बीती रात लगभग 1 बजे से 3 बजे के बीच चोरों ने दुकान का सटर तोड़ कर लगभग 30 किलो चांदी 1 किलो सोना जिसकी मूल्य लगभग 30 से 35 लाख रुपया और 50000 रुपए दुकान में रखे नगद की चोरी कर ली। और इतना ही नहीं चौकीदार को चोरों ने बंधक बना कर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए पटना ले जाया गया है। स्थानीय थाना पे यह सवाल खड़ा होता है की बीच बाजार में इस तरह की घटना कैसे घटित हुई। आसपास के ग्रामीण ने बताया की पुलिस की नाकामी है जिसके कारण आए दिन इस तरह की घटना होती है। घटना के बारे में दुकान संचालक के पिता रामवृक्ष साह ने बताया कि बीती रात चोरों ने दुकान के सटल को तोड़कर दुकान में रखे लगभग 30 किलो चांदी और 1 किलो सोना चोरी कर अपने साथ ले गए । चोरों की सूचना सुबह सुबह पड़ोसी दुकानदार के द्वारा दी गई जिसके बाद वह दुकान पर आए और उन्होंने देखा कि दुकान में रखे आभूषण और नगद रुपए दुकान से चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी गई है, पुलिस घटना स्थल पर आए और आगे की जांच में जुट गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन चोरी की घटना को चोरों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है , छाछु बिगहा स्थित शाह ज्वेलर्स में बीती रात चोरों ने दुकान के शटर को तोड़कर दुकान में रखे सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए चोरी कर लिया। चोरों के द्वारा दुकान के पिछले हिस्से के तरफ से तोड़ने की कोशिश की गई लेकिन जिसमें वह असफल रहे तो उन्होंने दुकान के आगे शटर को तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। दुकान में रखे आभूषण का डब्बा दुकान के आसपास बिखरा पड़ा हुआ था। कतरिसराय थाना प्रभारी शरद रंजन ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और घटना में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।