BiharLife StylePoliticalState

पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर हजारों की संख्या मे रोज़ेदारों ने दावत ए इफ्तार मे शिरकत की – पटना ।

अकरम अली ।

पटना : पूर्व मुख्य मंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्वमंत्री एवम विधायक श्री तेजप्रताप यादव के निमंत्रण पर आज पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आयोजित दावत ए इफ्तार मे हज़ारों रोज़ेदारों के साथ राज्य के दूर दराज इलाके से बड़ी संख्या मे रोज़ेदारों ने शिरकत की और मगरिब की नमाज़ बा जमायत अदा की तथा देश दुनियाँ, विशेष कर राज्य मे अमन, शांति, भाईचारा और परस्पर प्रेम, सदभाव के रिश्ते मज़बूत हों इसके लिये खुदा से दुआ की।नमाज मे श्री लालू प्रसाद के सेहत के लिये भी हुआ हुई।रोज़ेदारों ने विशेष कर राज्य एवम लालू प्रसाद एवम उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिये भी दुआएं की गई।

इस अवसर पर समाज के विभिन संकायों के लोगों ने बड़ी संख्या मेभाग लिया।कोबिद के कारण दो वर्षों के बाद इस तरह का कोई बड़ा आयोजन श्रीमती राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित था।यह आयोजन इस लिये भी विशेष बना हुआ था कि लालू जी को आज झारखंड उच्च न्यायालय ने बेल भी मंज़ूर किया है।राजद के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं मे अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा था सभी लोग एक दूसरे को बधाइयां दे रहे थे।आज के आयोजन मे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, उदयोग मंत्री श्री शाहनवाज़ हूसैन, लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष श्री चिराग पासवान, कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मदनमोहन झा,प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री जगदनानंद सिंह, राज्यसभा सांसद यथा श्रीमती मीसा भारती, श्री अमरेंद्र धारी सिंह, श्री अहमद अशफाक करीम, पूर्व मंत्री श्री शिवानंद तिवारी, श्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्री अवध बिहारी चौधरी, श्री श्याम रजक, श्री जयप्रकाश नारायण यादव,श्री आलोक मेहता,श्री रामचन्द्र पूर्वे, श्री शिवचंद्र राम,श्री अशोक कुमार ,विधायक यथा श्री भाई बीरेंदर,श्री महबूब आलम, श्री अख्तर इस्लाम शाहीन, सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, श्री सरद यादव के पुत्र श्री बुन्देला यादव,विधानपार्षद श्री श्री सुनील कुमार सिंह, सी पी आई माले के नेता श्री के डी यादव सहित महा गठबंधन के अनेकों नेता गण, विधायक, विधान पार्षद पूर्व विधायक, विधान पार्षद एवम राजद के पदाघिकारी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।


पूर्वमुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विधायक तेजप्रताप यादवएवम श्रीमती राजश्री यादव स्वयं घूम घूम कर आये तमाम अतिथियों को सवागत कर रहे थे।
पूर्व विधायक श्री भोला यादव के नेतृत्व मे राजद के पदाधिकारी आयोजन को सफल करने मे जी तोर मेहनत कर रहे थे।प्रवक्ता श्री मृतुन्जय तिवारी श्री एजाज अहमद श्री चितरंजन गगन, MP असफाक रहमान ,  सैयद अबू दुजाना भी मौजूद थे , श्री मदन शर्मा, श्री अरुण यादव ,युवा राजद अध्यक्ष श्री कारी शोएब सहित अनेकों राजद कार्यकर्ता आये मेहमानों के स्वागत मे लगे दिखे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button