
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ गई है. देर रात्रि नक्सलियों ने थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव में धमकी भरा पोस्टर चिपका कर इलाके में दहशत फैला दिया है. हालांकि शुरुआती तौर पर इस घटना में असामाजिक तत्वों के हाथ होने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
छह इंच छोटा करने की धमकीः- पुलिस के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के गुआघोघरा गांव निवासी चौकीदार प्रमोद कुमार पासवान के घर, दुकान के बाहर और गांव के ही सरकारी विद्यालय के पास अवस्थित वन विभाग के अधिकारी के आवास के बाहर सफेद कागज पर लाल रंग से लिखा हुआ धमकी भरा पोस्टर चिपकाया गया है.
पोस्टर में लिखा गया है- जय किसान, जय जवान, माओवादी कम्युनिस्ट पार्टी जिंदाबाद. चौकीदार और थानेदार को संबोधित करते हुए दारू माफिया, बालू और लकड़ी लदे ट्रैक्टर को पकड़ने और पकड़वाने वाले की खैर नहीं कहकर छह इंच छोटा करने की धमकी दी गई है.
“पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर गुआघोघरा गांव जाकर पोस्टर को जब्त कर थाना ले आई है. नक्सली के नाम पर धमकी भरे पोस्टर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
इस बावत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में नक्सली कनेक्शन की संभावना नहीं दिख रही है. मामला स्थानीय स्तर पर शराब और लकड़ी माफियाओं से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद मामला स्पष्ट हो जायेगा.” -राजेश कुमार, थानाध्यक्ष, कौआकोल