
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले की अकबरपुर पुलिस ने श्रीरामपुर गांव में छापामारी कर मारपीट मामले का दो महिला आरोपी समेत तीन गिरफ्तार किया है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि श्रीरामपुर गांव में शनिवार को अशोक यादव की पत्नी उर्मिला देवी समेत मां की बचाव करने गये पुत्र की उसके अपने ही भाईयों ने उस समय बड़ी बेरहमी से पिटाई कर दी थी जब वह अपने हिस्से की जमीन में गेहूं की कटाई कर रही थी। ग्रामीणों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की थी।
रविवार की अहले सुबह सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस जवानों के साथ छापामारी कर शिबालक प्रसाद,प्रीती देवी व रूबी देवी को गिरफ्तार कर लिया ।