उत्पाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान के क्रम में रजौली व गोविंदपुर चेकपोस्ट से विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया । उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले के गोविंदपुर चेक पोस्ट पर उत्पाद टीम ने वाहन जांच के क्रम में एक बाइक की तलाशी लेने पर 8 पीएम व्हिस्की 750 एमएल का चार बोतल, हंड्रेड पाइपर्स डीलक्स ब्लैडेड स्कॉच व्हिस्की 750 एमएल का एक बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड प्रीमियम व्हिस्की 750 एमएल का दो बोतल और ओल्ड मोंक मेच्योर्ड ट्रिपल एक्स प्रीमियम रम 750 एमएल का 3 बोतल कुल 10 बोतल विदेशी शराब मात्रा बरामद कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्करों में जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव निवासी बृजनंदन प्रसाद का पुत्र सुबोध कुमार तथाअष्टानंद पांडेय का पुत्र प्रमोद पांडेय शामिल है।
दूसरी ओर रजौली चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में नालंदा जिला अंतर्गत गिरियक थाना क्षेत्र के ईसुआ गांव निवासी रतन साव का पुत्र प्रह्रलाद कुमार को 4.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी शराब तस्करों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।