गन्ना लदी ट्रक पलटने से तीन की मौत, एक की हालत गंभीर,आधा दर्जन डुबे – प o चम्पारण |

बेतिया ,बगहा।
चौतरवा थाना क्षेत्र के चौतरवा रतवल मुख्य सड़क मार्ग पर कारखाना टोला के समीप गन्ना लदी ट्रक पलटने से आधा दर्जन लोग गन्ना में दब गए। जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई।जबकि एक महिला गंभीर स्थिति में घायल है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंच कर लोगों के सहयोग से सड़क किनारे पलटी गन्ना लदी ट्रक से गन्ना को हटाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि गन्ना से दबने से तीन लोगो की मौत घटना स्थल पर हो गई हैं। मृतकों में 3 बच्चे है। मृतकों में बिजयी बांसफोर की 2 बेटी क्रमशः बुच्की 7 साल ,नेहा 10 साल व लालबाबू बांसफोर का बेटा लाली 10 साल हैं। वही इस घटना में विजयी बांसफोर पत्नी लालमुनि बुरी तरह से जख्मी है । जिसे पुलिस के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सभी पास के गांव चैनपुर में शोभा यादव के घर से श्राद्ध कर्म से लौट रहे थे । तभी करखाना टोला के पास यूपी की ओर से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें आधा दर्जन लोगों के गन्ने में दब जाने की संभावना जताई जा रही है। समाचार प्रेषण तक स्थानीय लोगों के सहयोग से चार लोगों को गन्ने के से निकाला गया है । जिसमें तीन बच्चे एक महिला है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडली अस्पताल भेजा जा रहा है। वही मृतकों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।मृत लोगो के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया है।