
जिले के वारिसलीगंज थाना पुलिस ने बाजार के अवकाश प्राप्त आर्मी जवान से एक माह पूर्व 10 लाख रुपये लूट मामले में कोढा गिरोह से जुड़े तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार तीनो लुटेरों से कड़ी पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
इस बावत थानाध्यक्ष आषीष कुमार मिश्रा ने बताया कि लूट मामले मे पुलिस ने टीम गठित कर कांड से जुड़े मामले के तहत कटिहार जिले के कोढा थाना अंतर्गत जुरावगंज में छापेमारी कर उक्त गांव के राजा यादव, गणित यादव तथा गणित यादव का पुत्र सुभाष कुमार को गिरफ्तार कर थाना लाया।
गौरतलब है कि पिछले 21 अक्टूबर को वारिसलीगंज उत्तर बाजार के अवकाश प्राप्त आर्मी जवान अवध किशोर ने जमीन खरीदने के लिए पीएनबी की शाखा से 10 लाख रुपये की निकासी कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बाइक सवार लुटेरों ने रुपये से भरा थैला झपट कर भाग निकला था। बाद में पीड़ित ने प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस से लुटेरों को पकड़ने की गुहार लगाई थी।