BiharLife StyleState

एनटीए परीक्षा में तीन छात्र सफल – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा कई योजनाएं में चलाई जा रही है।
जिला कल्याण पदाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए देश में आयोजित नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) परीक्षा में रजौली के 3 छात्र सफल हुए। सभी अंबेडकर आवासीय विद्यालय के छात्र हैं। यह परीक्षा पिछले महीने आयोजित हुई थी, जिसमें देशभर में अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 1500 सीटें निर्धारित की गई थी।
परीक्षाा में रजौली के छात्र अशोक कुमार रैंक 157, चंदन कुमार 261 एवं राजा कुमार को 1276 रैंक प्राप्त हुआ।
सफल छात्रों का काउंसलिंग 8 जून 2022 को होगा। जिसमें देश भर के उत्कृष्ट इंटर विद्यालय में नामांकन करा बेहतर पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी, इस पर सारा खर्च केंद्र सरकार के द्वारा वहन की जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में रजौली प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने तैयारी कराई, जिसमें शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई। अशोक कुमार रैंक 157 भूईंयां वर्ग के छात्र हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button