
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के काली रोड के चुन्नु धोबी ने गृह कलह से तंग आ शरीर पर पेट्रोल छिड़क आत्महत्या का प्रयास किया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बतायी गयी है.
बताया जाता है कि अहले सुबह विजय सिनेमा के पास झाड़ी में कुछ लोगों की नजर युवक पर पड़ी जो अपने शरीर पर पेट्रोल डाल रहा था. जबतक लोग कुछ समझ पाते उसने शरीर में माचिस मार ली. आसपास रहे लोग जबतक दौड़ कर आग बूझा पाते शरीर का अधिकांश भाग जल चुका था.
आनन फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति चिंताजनक है. बचाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.