
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पकरी गांव में गृह कलह से तंग आकर 30 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले की जांच आरंभ की है.
बताया जाता है कि स्व.महॆश्वर सिंह के 30 वर्षीय पुत्र ओपीन कुमार पिछले कुछ दिनों से गृह कलह से परेशान था. मंगलवार की सुबह कमरे में जहर खा लिया. बेहोशी की हालत में अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से चिकित्सक ने सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया.
सदर अस्पताल में इलाज के क्रम उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराये घर ले आये.
श्मशान में चिता सजाने के पूर्व किसी ने पुलिस को सूचित कर दिया. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है.