BiharLife StyleNationalState
देश में अमन – शांति लाने के लिए साइकिल से पशुपतिनाथ यात्रा पर निकले विपिन सिंह – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का, फिर देखना फिजूल है कद आसमान का….बस यही सोचकर कुछ लोग इरादा कर लेते हैं और निकल पड़ते हैं अपनी मंजिल के लिए. रास्ते में बाधाएं आती हैं लेकिन ये सफर की सजा नहीं बल्कि मजा बन जाती हैं.
कुछ ऐसा ही काम जिले के हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के छतिहर गांव निवासी विपिन सिंह ने किया है. देश में अमन – शांति लाने के लिए साइकिल से पशुपतिनाथ यात्रा पर निकले है.
यात्रा का उनका मकसद देश के लोगों के बीच भाईचारा और अमन शांति पैदा करना है.
विपिन ये सब करने के लिए केवल एक साइकिल के सहारे नवादा से नेपाल पशुपतिनाथ की यात्रा पर निकल पड़े हैं.
विपिन की जिद है कि वो अपने इस उद्देश्य को पूरा करके ही घर वापस लौटेंगे ।