BiharCrimeState

गम मिटाने के लिए शराब की खरीदारी करना पड़ा महंगा, पहुंचा हवालात – नवादा |

नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. गम मिटाने के लिए एक बोतल शराब के चक्कर में युवक को जेल की हवा खानी पड़ी. युवक के जेल जाने से परिवार में खलबली मच गई.
घर से निकले थे रिश्ता तय करने, लेकिन खुद चला गया जेल.
बताया जाता है कि रिश्ता तय करने के लिए नरहट गांव गए थे, रिश्ता तय नहीं होने के बाद नवादा में आकर शराब की खरीदारी कर पांच दोस्त पार्टी मनाने जा रहे थे उसी दौरान पुलिस ने रंगे हाथ शराब के साथ युवक गिरफ्तार कर लिया.
मामला नगर के बुंदेलखंड ओपी थाना क्षेत्र का है जहां शराब के साथ युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान कादिरगंज थाना क्षेत्र के पटवासराय गांव के विक्की कुमार के रूप में की गयी है. विक्की ने बताया कि लड़की के रिश्ता देखने के लिए नरहट गांव गए थे, लेकिन वहां रिश्ता तय नहीं हुआ और पसंद नहीं हुआ. फिर वहां से दोस्तों के साथ चले आए. नवादा पहुंचते ही शराब की बोतल खरीदारी करने के लिए सद्भावना चौक के पास पहुंचे. 730ml एक बोतल शराब 11 सौ रुपया में खरीदारी किये. जैसे ही शराब को कमर में रखे उसी दौरान पुलिस की नजर पड़ गई.
कुछ समझ में नहीं आया और चुपचाप खड़ा रह गए. उसी दौरान पुलिस आकर पकड़ लिया और कमर से शराब बरामद कर ली. गिरफ्तार युवक ने बताया कि चारों दोस्त दूसरा जगह खड़ा था और खुद अकेला शराब लेने के लिए आए थे. लेकिन हमें यह नहीं पता था कि 1 बोतल शराब में हमें जेल जाना पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button