BiharLife StyleState
मच्छरों व कीड़े मकोडो से निजात दिलाने हेतु समाजसेवी ने की फॉगिंग व कचरा निस्तारण की मांग – पश्चिम चंपारण |

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर में मच्छरों के बढ़े प्रकोप से निजात दिलाने हेतु विहिप बजरंग दल जिला मंत्री सह उप मेयर प्रत्याशी रमण गुप्ता ने नगर निगम बेतिया के आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद को एक ज्ञापन सौंप उन्होंने बेतिया नगर निगम परिसीमन क्षेत्र में फैले गंदगी के अंबार ने निजात दिलाने व मच्छरों, कीड़े-मकोड़ों के आतंक से मुक्ति दिलाने हेतु नगर निगम आयुक्त से फॉगिंग करवाने की मांग की।