BiharState

बालू चोरी रोकने के के लिए ड्रोन से करें निगरानी:- डीएम – नवादा |

 रवीन्द्र नाथ भैया |

उदिता सिंह जिलाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में आज कार्यालय कक्ष में विधि-व्यवस्था, टास्क फोर्स, उत्पाद एवं मद्य निषेध, खनन, भूमि विवाद, अभियोजन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किये। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम मद्य निषेध से संबंधित पकड़े गए गाड़ियों को राज सात का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिये। अभी तक 1398 गाड़ियों को राजसात कर दिया गया है, जबकि जप्त गाड़ियों की संख्या 2371 है। जिले में कुल 1681 वाहनों का अभिहरण किया गया है। मद्य निषेध में फरवरी 2022 से 10 जून 2022 तक 2494 स्थलों पर छापामारी, 396 दर्ज कांड एवं 489 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
बे्रथ एनेलाइजर से 6993 व्यक्तियों की जांच की गयी है और 755 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी थाना में एवं चेक पोस्टों पर भी पर्याप्त संख्या में बे्रथ एनेलाइजर दिया गया है।
जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि ड्रोन के माध्यम से अवैध खनन करने वालों पर सख्ती बरतें।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोविन्दपुर, वारिसलीगंज, हिसुआ, सिरदला में 24 घंटे ड्रोन के माध्यम से बालू के अवैध खनन पर सख्त निगरानी करते हुए इसपर अविलंब रोक लगावें।
अवैध शराब के उत्पादन और परिवहन से जुड़े हुए सभी महिलाओं को जीविकोपार्जन से जोड़ने का निर्देश डीपीएम जीविका को दिया गया। डीपीएम ने बताया कि 1400 महिलाओं की सूची प्राप्त हुआ है जिसमें से अधिकांश व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।
उन्होंने कहा कि नवादा नगर परिषद के मिर्जापुर क्षेत्र का भी सर्वे करें एवं सभी महिलाओं को जीविकोपार्जन योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें।
स्पेशल पीपी दीपक कुमार ने बताया कि 37 केसों में से 14 केस में अभियुक्तों को सजा दिलाया गया है। दीपक कुमार के पास केसों की कुल संख्या 6539 है। 14 व्यक्तियों पर स्पीडी ट्रायल किया जा रहा है।
खनन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि 85 केस दर्ज किया गया है। इसमें से 18 पर आरोप पत्र गठित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने डॉ गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि सभी थानों से भी बालू की सख्त निगरानी करने का निर्देश दें। 15 केस में गिरफ्तारी हुई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विशेष टीम बनाकर जिले में बालू को अवैध खनन को रोकना सुनिश्चित करें। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली को भी निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से इसकी निगरानी करना सुनिश्चित करें। बालू की अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए उपर्युक्त चारों प्रखंडों में विशेष दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो संबंधित थानों में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा अभियोजन से संबंधित कार्यों का विस्तृत समीक्षा की गयी।
बैठक में डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक नवादा, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, मो0 जफर हसन डीसीएलआर रजौली, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्रीमती अमु अमला वरीय उपसमाहर्ता, श्रीमती प्रियंका सिंहा वरीय उपसमाहर्ता, श्री अनिल कुमार आजाद उत्पाद अधीक्षक, श्री पंचम दांगी डीपीएम जीविका के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। श

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button