सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने को ले दिया धरना – नवादा |

जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सरौनी पंचायत की ग्रामीणों ने सरौनी पंचायत को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को ले प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना दिया।
धरना पर बैठे जेपी सेनानी संघ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, समाजसेवी सह राजद नेता विकास यादव, मुखिया पंकज कुमार, राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, नूर तालिब व राजेश सिंह आदि ने बताया कि प्रखंड के सरौनी पंचायत में बारिश पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है, बावजूद सर्वेयर की मनमानी रवैये के कारण इस पंचायत को सूखाग्रस्त क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है। जिससे इस पंचायत के किसान सरकार द्वारा दी जाने वाली विशेष आपदा सहायता राशि के लाभ से वंचित हो रहे हैं।
कौआकोल सीओ द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद धरना कुछ ही देर बाद समाप्त हो गया। तत्पश्चात धरना पर बैठे एक प्रतिनिधिमंडल ने सीओ को ज्ञापन देकर अविलम्ब सरकार से सूखाग्रस्त घोषित करते हुए आपदा सहायता राशि दिलाए जाने की मांग की।
सीओ अंजली कुमारी ने कहा कि प्रखंड के शेष बचे सरौनी तथा खड़सारी दोनों पंचायतों को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने को ले सम्बंधित प्रतिवेदन डीएम के पास भेजा जा चुका है।