
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने कुलना गांव के आरती ईट भठ्ठा के समीप से शुक्रवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया हैं।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई की सूचना मिली सूचना के आलोक में कुलना गांव में छापेमारी की जहां से एक बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया। इस दौरान ड्राइवर भागने में सफल रहा।
थानाध्यक्ष ने बताया कि धंधेबाज की पहचान कर ली गई हैं। खनन विभाग के आवेदन के आलोक में प्राथिमिकी दर्ज की जायेगी। वैसे बता दें कि कुलना गांव के पूरब नदी किनारे अवैध रुप से बालू की निकासी का कार्य दिन रात किया जाता हैं। पुलिस के द्वारा ट्रैक्टर जप्त किये जाने से हड़कंप मच गया है।