व्यवसायी संघ ने डीएम-एसपी से मिल केदार के आश्रीत के लिये की मुआवजा की मांग – नवादा |
व्यवसायियों के लिये बने अलग से कमिटी

व्यवसायी संघ ने नगर के केदार परिवार द्वारा छह लोगों की हत्या के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. इससे संबंधित आवेदन डीएम-एसपी को सौंपा है.
महेश प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में सौंपे गये आवेदन में कहा गया है कि सूदखोरों का फैला जाल बहुत बड़ा है. वे छोटे- छोटे व्यवसायियों क़ो अपने जाल में फंसाकर उनका आर्थिक शोषण करते हैं. पूर्व में भी इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी थी लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने का परिणाम है केदार के छह परिवार ने एक साथ आत्महत्या कर ली.
उन्होंने केदार के शेष बचे परिवार को सुरक्षा के साथ मुआवजा देने का अनुरोध करते हुये आशंका जाहिर की है कि सूदखोरों द्वारा शेष बचे परिवार की हत्या की जा सकती है.
उन्होंने व्यवसायियों के लिए एक कमिटी गठित करने की मांग प्रशासन से की है जहां गरीब व्यवसायी अपनी बातों को बगैर किसी भय के प्रशासन के सामने रख सके.