AdministrationBlogLife StyleState

परंपरागत नौकरियां खत्म हो सकती हैं, युवाओं को अलग तरीके से सोचने की जरूरत : -डीएम रवि प्रकाश – नवादा |

इंजीनियरिंग कॉलेज में नेशनल स्टार्टअप दिवस आयोजित, डीएम रवि प्रकाश ने किया उद्घाटन

नवादा :  16 जनवरी को स्टार्टअप इंडिया पहल के 09 वर्ष पूरे होने पर ’’नेशनल स्टार्टअप डे’’ कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, नवादा में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश, जिलाधिकारी के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुत सारी परंपरागत नौकरियां खत्म हो सकती हैं इसलिए युवाओं को अलग तरीके से सोचने की जरूरत है। आज का दौर उद्यमिता और स्टार्टअप का है। समाज की जटिल समस्याओं के हल के लिए हमारे युवाओं को तकनीकी कौशल एवं सृजनात्मक सोच से ही समाज मैं फैले विषमताओं और समस्या का समाधान किया जा सकता है।


बिहार सरकार द्वारा संचालित स्टार्टअप पॉलिसी 2022 के अंतर्गत संचालित योजना के तहत 10 लाख रुपए तक की राशि स्टार्टअप के लिए दी जाती है। इस योजना के कारण युवा अब नौकरी करने के पीछे नही बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं। प्रोजेक्ट मैनेजर ने छात्रों से कहा की सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि आज का दिन नवाचार, उद्यमिता और स्टार्टअप की बढ़ती भूमिका को सम्मानित करने के साथ-साथ देश की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में उनके योगदान को उजागर करता है।
इस अवसर पर पूरे भारत में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जहां स्टार्टअप की सफलता की कहानियों को साझा किया जाता है और नए विचारों को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाती है। यह दिन युवा उद्यमियों को प्रेरित करने और उनके लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता हैं।
इस दिन का उद्देश्य नए उद्यमियों के अभिनव विचारों को मान्यता देना और स्टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर जोर देना है।
2022 में पहली बार राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस मनाया गया था, और यह तब से एक महत्वपूर्ण दिन बन चुका है, जिसमें स्टार्टअप के लिए कई सरकारी और निजी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। आज के दिन विभिन्न सम्मेलन, कार्यशालाएँ, और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, जहां स्टार्टअन अपने विचारों को साझा करते हैं और अन्य उद्यमियों से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं।
प्राचार्य ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा की वे इस योजना का लाभ अपने बेहतर आइडिया के माध्यम से ले सकते हैं। केवल पैसे से ही नहीं बल्कि नए सोच एवम नए आइडिया से कोई व्यवसाय सफल होता है।
कार्यक्रम में स्टार्टअप से संबंधित कंपनियों जैसे की दवा एक्सप्रेस कंपनी, स्टार्टअप सेल ने अपने अपने स्टार्टअप जर्नी के बारे में तथा उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के दौरान 12 छात्रों ने अपना अपना स्टार्टअप आइडिया प्रस्तुत किया जिसमें से 03 को चयनित कर पुरुस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button