AdministrationBiharLife StyleState
कुढ़नी के अम्बेडकर सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण – मुजफ्फरपुर |

कुढ़नी के अम्बेडकर सभागार में त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण दिया गया |
मामला कुढ़नी प्रखंड के डां भीमराव अम्बेडकर सभागार कुढ़नी में सतत विकास लक्ष्य के स्थानीयकरण हेतु “थीम-1 गरीबी मुक्त एवं आजीविका उन्नत गांव,थीम-2स्वास्थ्य गांव तथा थीम-7सामाजिक न्याय एवं सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव”पर त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया। मौके पर पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि लोग मौके पर मौजूद थे।