जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम ने आवासीय छात्रावास का किया औचक निरीक्षण – पूर्णिया / धमदाहा |

बुधवार को धमदाहा प्रखंड मुख्यालय स्थित अनुसूचित जनजाति आवासीय का औचक निरीक्षण अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम ने किया निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार मुरमू राजद के प्रखंड अध्यक्ष संजय रजक एवं अनुसूचित जनजाति के अन्य सदस्यों मौजूद थे। बच्चे को मिलने वाले भोजन एवं नाश्ता से संबंधित विशेष जानकारी छात्रों से लिया प्राप्त किये।साफ-सफाई शुद्ध पेयजल जल शौचालय सहित अन्य वस्तुओ का निरीक्षण के बाद उपस्थित हॉस्टल सुपरीटेंडेंट संतोष कुमार को कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा अनुसूचित जनजाति आवासीय छात्रावास में बच्चे को आयरन युक्त पानी पीने के लिए विवश है इसके लिए तुरंत वरीय अधिकारी को रिपोर्ट करने का निर्देश सुपरिटेंडेंट को दिया। आयोग अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य स्वीटी सीमा हेंब्रम ने पत्रकारों को साक्षरता में कहा
जिला कल्याण पदाधिकारी को सूचित कर व्यवस्था सुदृढ़ कराया जाऐगा । उन्होंने कहा अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय मुगलिया पुरंदाहा का औचक निरीक्षण किया जाएगा तत्पश्चात उन्होंने कोठी के लिए प्रस्थान किए।