BiharLife StyleState

दिवंगत पत्रकार के श्र्द्धांजलि सभा का आयोजन – पश्चिम चंपारण |

जिले को पत्रकारिता में नई दिशा देने वालो में से एक थे स्व: उपेंद्र नाथ तिवारी

नई पीढ़ी उनके जीवन से प्रेरणा ले, पत्रकारिता को नई दिशा दे

 

बेतिया। पश्चिम चंपारण ज़िले में बेतिया के वरिष्ठ पत्रकार और स्व: उपेन्द्र नाथ  तिवारी के दूसरी पुण्यतिथि सामारोह सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के सभागार में पूर्व महापौर प्रत्याशी सुरभी घई के पति समाजसेवी राहुल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मंच का संचालन ज़िले के वरिष्ठ पत्रकार मोहन सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन स्व: उपेंद्र नाथ तिवारी के पुत्र पत्रकार अवधकिशोर तिवारी ने किया और अंत में युवा समाजसेवी राहुल कुमार ने उपस्थित पत्रकारों को शॉल भेंट कर अपनी श्रद्धा व्यक्त किया एवं पत्रकारों के लिए सभी परिस्थितियों में साथ खड़ा रहने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई साथ ही नई पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात को कहा। उसके पूर्व आपको बताते चले कि उक्त अवसर पर सर्वप्रथम दिवंगत स्व: उपेन्द्र नाथ तिवारी के आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा समाजसेवी राहुल कुमार ने कहा कि श्री तिवारी दादा जी निष्पक्ष लेखनी के धनी थे। उनके जुझारूपन की कहानी मैं अपने दादा जी से सुनता था। उन्होंने पत्रकारिता को जिले में नयी दिशा दी। कभी भी गलत से समझौता नही किया और जिले में पत्रकारिता को अलग पहचान दिया। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार सुशील झा, मोहन सिंह, संजय कुमार राव, राजीव रंजन झा, मधुकर मिश्र, प्रेमचंद पांडेय, सुनील आनंद, गणेश वर्मा, डा. अमानुल हक, मनोज कुमार राव, कृष्णकांत मिश्र समेत अन्य वक्ताओं ने उनकी जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे जिले के पत्रकारिता के लिए भीष्म पितामह थे और उनकी कमी आजीवन खलती रहेगी। उन्होंने अपनी लेखनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के बदौलत अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी। साथ ही पत्रकार हित की लड़ाई और पत्रकारो के मान-सम्मान के लिए वे सदैव तत्पर तथा समर्पित रहने वाले पत्रकारिता जगत के एक मजबूत सतंभ थे। मौके पर पत्रकार अमिताभ रंजन, शशि मिश्र,रवि रंक, मनोज मिश्र, अनिसुल वरा, श्रीनिवास गौतम, संदेश तिवारी, राजेश कुमार, सत्येंद्र पांडेय, कुंदन पांडेय, कैलाश कुमार, अतुल कुमार, संजय पाण्डेय, शकील अहमद, सतेंद्र पाठक समेत सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button