संसद पर हुए आतंकी हमले की 21 वीं वर्षगांठ पर जांबाज सैनिकों एवं अमर शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि – पश्चिम चंपारण |

बेतिया। 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले की 21 वीं वर्षगांठ पर जांबाज सैनिकों एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉक्टर एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ0 शाहनवाज अली, डॉ0 अमित कुमार लोहिया, वरिष्ठ अधिवक्ता शंभू शरण शुक्ल, सामाजिक कार्यकर्ता नवीदूं चतुर्वेदी ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र इन जांबाज जवानों एवं बहादुर शहीदों के बलिदान के लिये हमेशा उनका ऋणी रहेगा। आज ही के दिन आज से 21 वर्ष पूर्व 13 दिसंबर 2001 को संसद के सुरक्षा में लगे जांबाज सैनिकों ने आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे, साथ ही आतंकवादियों के हमले को नाकाम करते हुए उन्हें ढेर कर दिया था। इस मंच के माध्यम से हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। राष्ट्र उन जांबाज सैनिकों एवं बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, जिन्होंने 2001 में आज के ही दिन आतंकी हमले से संसद की सुरक्षा करते हुए अपना जीवन बलिदान कर दिया था। हम इन बहादुर जवानों के साहस और सर्वोच्च बलिदान के लिये हमेशा उनके आभारी हैं।
नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 2001 में संसद पर हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि राष्ट्र इन बहादुर शहीदों के बलिदान के लिये हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
इस हमले में आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक महिला कर्मी और संसद के दो कर्मी शहीद हुए थे। एक कर्मचारी और एक फोटो पत्रकार की भी हमले में मौत हो गई थी।