BaandaCrimeStateUttar-pradesh

पति के नाजायज संबंध व पति द्वारा पीटे जाने से परेसान महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की – बांदा |

पति की दहेज के लिए प्रताड़ना, परिवार की गरीब स्थिति, , परिजनों ने लगाया जाम, ठिलिया में लेकर पहुँचे शव, प्रशासन ने नही मंगाई एम्बुलेंस"

सहजाद अहमद |

यूपी के बाँदा में एक विवाहिता महिला ने पति की प्रताड़ना, अन्य महिला से नाजायज संबंध, कोर्ट में मामला दर्ज होने के बाद एक साल बाद भी न्याय ना मिलने और मायके पछ की गरीबी के हालातों से परेसान होकर डिप्रेसन के चलते आत्महत्या कर अपनी जान दे दी l महिला की मौत के बाद परिजन, स्थानीय लोगों के साथ शव को ठिलिया में लेकर जिला परिषद चौराहा पहुँचे व चक्का जाम कर दिया l प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यवाही वा उचित मुआवजा दिलाने की मांग के आश्वासन के बाद परिजनों ने एक घंटे बाद जाम खोला l वहीं प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संवेदनहीनता भी देखने को मिली है जहाँ जाम खुलवाने के बाद पीड़ित परिजन शव को ठिलिया में घसीटकर वापस अपने घर ले गए पर किसी भी अधिकारी ने हालातो को देखते हुए एम्बुलेंस बुलाना उचित नही समझा l स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला के माता-पिता के पास अंतिम संस्कार का भी पैसा नही है जिसपर स्थानीय लोग व नाते-रिस्तेदारो की मदद से अंतिम संस्कार किया जाएगा l महिला हिन्दू युवा वाहिनी से भी जुड़ी थी जिसपर बजरंग दल अध्यछ भी मौके पर पहुँचे व पुलिस से ससुरालीजनों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की l

मामला बाँदा शहर कोतवाली क्षेत्र के लोहार तलैया, मर्दन नाका का है जहाँ की निवासिनी 27 वर्षीय महिला ऊषा देवी की शादी सन 2014 में पल्हरी गाँव के निवासी विनोद प्रजापति से हुई थी l शादी के बाद से उसका पति उसे दहेज उत्पीड़न वा मारपीट करने लगा जिसके बाद सन 2018 में उसके पति ने महिला को धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया जिसके बाद वह अपने बूढ़े माँ-बाप के पास रहने लगी l महिला के दो बच्चे हैं 4 वर्षीय लड़का आदित्य व 6 वर्षीय लड़की श्रष्टि, जिसमे लड़की ससुराल में अपने पिता के पास रहती है l तीन साल तक महिला ने पति का इंतजार किया फिर एक वर्ष पहले पुलिस से न्याय की गुहार लगाई और पुलिस मदद ना मिलने पर महिला ने 2022 में ससुरालीजनों पर दहेज-हत्या व मेंटेनेंस का केस दर्ज कर दिया जो कि अभी भी कोर्ट में विचाराधीन है l लगभग 10 दिन पहले महिला की लड़की श्रष्टि जो कि ससुराल में अपने पिता के साथ रहती थी वो बीमार पड़ गयी जिसपर महिला उसे देखने ससुराल गयी जहाँ ससुरालीजनों ने उसे लड़की से मिलने के बजाय मारपीट कर भगा दिया l इसके बाद महिला अपने मायके आ गयी और परिजनों ने उसे जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ एक हफ़्ते उपचार के बाद उसे घर लाया गया जिसके अगले दिन 22 फरवरी को डिप्रेसन व तनाव की स्थिति के चलते महिला ने जहर खाकर अपनी जान दे दी l

इसके बाद 23 फरवरी की देर शाम, महिला के परिजनों ने ससुरालीजनों पर कार्यवाही वा बच्चे को उसका हक दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय एक सैकड़ा लोगों के साथ शव को ठिलिया में लेकर जिला परिषद चौराहा पहुँचे व शव रखकर चक्का जाम कर दिया l चक्का जाम से लगभग एक घंटा तक यातायात बाधित रहा l पुलिस वा प्रशासनिक अधिकारियों के न्याय की मांग के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खत्म किया वा शव को ठिलिया में ही घसीटकर घर चले गए l वही मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी मूल दर्शक बने खड़े रहे, पर किसी ने भी एम्बुलेंस बुलाना उचित नही समझा l परिजनों वा स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला के परिवार की स्थिति बेहद खराब है बूढा पिता पैर से बीमार है जिसपर माँ मजदूरी कर घर का पालन-पोषण करती है, बताया कि इनके पास अंतिम संस्कार तक के पैसे नही है, हम सबकी मदद से ही अंतिम संस्कार किया जाएगा l परिजनों ने बताया कि महिला का पति शादी के बाद से ही दहेज उत्पीड़न वा मारपीट करता था, पति का दूसरी महिला से नाजायज सम्बंध है, वही घर के निकाले जाने के बाद महिला को पुलिस से भी मदद नही मिली जिसपर कोर्ट से दहेज-हत्या का केस दर्ज किया गया था, घर की माली हालत से परेसान और 10 दिन पहले अपनी बच्ची से मिलने जाने पर पति द्वारा मारपीट कर घर से निकाले जाने के बाद से वह डिप्रेसन में चल रही थी, इन्ही सब वजहों से महिला ने जहर खाकर आत्महत्या की है l वही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने बताया कि महिला का पोस्ट-मार्टम कराया गया है, मुक़दमा पंजीकृत किया जाएगा व जांच कराते हुए उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button