रोह के पीडीएस बिक्रेता से परेशान पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार – नवादा |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड मुख्यालय बाजार के पीडीएस बिक्रेता की दबंगई से एक परिवार का जीवन नारकीय हो गया है. पीड़ित ने इस बावत डीएम समेत तमाम अधिकारियों द्वारा को आवेदन दे न्याय की गुहार लगायी है. डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रजौली एसडीएम को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया है.
रोह बाजार के मो. जैनुल हक पिता स्व. सेराजउद्दीन का आरोप है कि तीन भाईयों मो. शहाबुद्दीन व ऐनुल हक के बीच पुश्तैनी जमीन खाता नम्बर 1194 प्लौट नम्बर 6258 रकबा 18 डि. का बंटवारा 23-9-95 को आपसी सहमति से हुआ था. दोनों भाईयों शहाबुद्दीन व ऐनुल हक ने अपने-अपने हिस्से की जमीन 28-9-2004 व 27-2-2004 को बेच दी. बेचे गये वसीका की चौहद्दी में मेरे हिस्से की जमीन का उल्लेख है.
इस बीच मो. शहाबुद्दीन के दोनों पुत्र परवेज अख्तर व सरफुद्दीन ने मेरे हिस्से की जमीन को पीडीएस बिक्रेता शाहनवाज अख्तर पिता स्व. मोरनुद्दीन के हाथों 22-10-2022 को वसिका नम्बर 8454 के द्वारा बेच दी.
पीडीएस बिक्रेता द्वारा जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है. हर किसी को पता है कि यह जमीन मेरे हिस्से की है बावजूद अपनी दबंगता का परिचय देते हुए जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है.
उन्होंने डीएम समेत तमाम अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
इस बीच जदयू महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अफरोजा खातुन ने डीएम से मिलकर पीड़ित को न्याय दिलाने का अनुरोध किया है.