बिजली नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं ने काटा बवाल – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर प्रखंड पचरुखी पंचायत वार्ड नम्बर 13 व 14 के उपभोक्ताओं ने चार दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने के विरोध में विभागीय कार्यालय का घेराव किया. इसके साथ ही व्यवस्था में सुधार न होने पर कार्यालय में किसी भी क्षण तालाबंदी की चेतावनी दी है. इससे संबंधित आवेदन वहां मौजूद कर्मियों को सौंपा है.
वार्ड 13 के सदस्य मो शौकत वारसी, पूर्व वार्ड सदस्य मो जावेद ने के नेतृत्व में पहुंचे युवाओं की टोली ने बताया कि बगल के टाउन फिडर में लाइन रहने के बावजूद एक साजिश के तहत दोनों वार्डों को पिछले चार दिनों से फाल्ट का बहाना बनाकर बिजली से बंचित किया जा रहा है. ऐसे में उमस भरी गर्मी में लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सर्वाधिक समस्या पानी की है.
दोनों वार्डों के उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल का बकाया तक नहीं है. बावजूद उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध नहीं कराये जाने से परेशानी बढ गयी है. समस्या का समाधान करने के बजाय कनीय अभियंता मोबाइल तक उठाना उचित नहीं समझते. ऐसे में लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
परेशान उपभोक्ताओं ने समस्या का समाधान नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी है.