) जिले में अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेशनल हाईवे 20 पर पतांगी मोड़ के पास खड़े ट्रैक्टर में एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना स्थल पर ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वैशाली के रहने वाले रंजीत राय के बेटे राजू कुमार (28) के रूप में की गई है। इस घटना में सड़क पर काम करवा रहा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि कोलकाता से फार्च्यून लेकर ट्रक दरभंगा की ओर जा रहा था। पतांगी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर काम चलने के कारण ट्रैक्टर वहां खड़ा था। अचानक ट्रक चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी दिया जिससे ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया। फलत: उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि पथ में काम करना रहे गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक चालक द्वारा पहचान के बाद सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। शव पोस्टमार्टम के बाद सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के पहुंचते ही शव उनके हवाले कर दिया जाएगा।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। इस बावत अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।