
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह द्वारा सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत स्थित पहाड़पुर गाँव में जनकल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया गया जो स्वागतयोग्य है । पहाड़पुर एक दलित बस्ती है जहाँ सरकारी योजनाएं पहुँचती ही नहीं है और पहुँचती भी है तो शिक्षा और जागरूकता के आभाव में ग्रामीणों को लाभ से वंचित होना पड़ता है ।
खासकर जनवितरण प्रणाली के लाभुक गाँव के प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए किन्तु विभागीय उदासीनता के कारण अधिकतर लोगों का राशनकार्ड भी अपडेट नहीं है । इस गाँव में स्टील नगर के डीलर मनोज मांझी द्वारा राशन बांटा जाता है किन्तु उनकी दुकान अक्सर बन्द पायी जाती है । एमएलसी अशोक कुमार के प्रतिनिधि शम्भु विश्वकर्मा ने बताया कि माननीय विधायक विभा देवी ने स्वयं इस गांव का दौरा कर सरकारी योजनाओं का जायजा लिया था । जनवितरण में शिकायत पर विभागीय पत्राचार भी किया गया और डीलर मनोज मांझी पर कार्रवाई करने की अनुशंसा भी की गई थी । कैंसिल किये गए राशनकार्ड की छायाप्रति देकर कई लोगों का राशनकार्ड अपडेट भी कराया गया ।
विगत 30 मई को नवादा डीएम की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार के प्रतिनिधि ने भदोखरा पंचायत के विभिन्न गाँवों का लिस्ट देकर कल्याणकारी योजनाएं चलाने की मांग की थी ।
डीएम उदिता सिंह ने इस गाँव का दौरा किया जिससे वहां के लोगों में भरोसा बढ़ा है । खासकर इस रूट के दर्जनभर गाँव के लोग आज भी पक्की सड़क नहीं देखें हैं ।
गोनी , स्टीलनगर , पहाड़पुर , मोतनाजे , फकीरा बेलदरिया , पथरा , डीला इंग्लिश , सिंघौल , देवकी बिगहा आदि गाँवों को जोड़ने वाले संपर्क पथ आजादी के बाद से भी कच्चा ही है । माइंस स्टोन और खनन कंपनियां अपने माल ढुलाई के लिए सड़कों पर पत्थर और मेटल मोरम गिराकर काम चलाती है जबकि आम नागरिकों को नवादा बाजार आने जाने में पसीने छूट जाते हैं ।
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने मांग की है कि इन सड़कों का पक्कीकरण हेतु आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाय ताकि यहां के लोगों को आवागमन सुविधाजनक हो सके ।