
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के कादिरगंज ओपी थाना पुलिस ने चोरवर गांव के समीप से आलू लदा पिकअप वाहन से 68 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया। इस क्रम में दो शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कादिरगंज ओपी थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए पिकअप वाहन में आलू के बोरा के नीचे छुपा कर ले जाए रहे शराब को जब्त करने में सफलता हासिल किया है। कादिरगंज ओपी थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से आलू लदा पिकअप वाहन में विदेशी शराब लाया जा रहा है जो रोह की ओर जाएगा।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने रोह मोड़ के समीप वाहनों की तलाशी लेनी आरंभ की । इसी क्रम में आलू लदा पिकअप वाहन तेज गति से रोह की ओर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर चोरवर गांव के समीप पकड़कर तलाशी ली तो मैकडाबेल व इंपेरियर ब्लू के 68 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।
वाहन के अंदर बैठे शराब माफिया गया जिला बाराचट्टी कलौआ गांव के मंटू कुमार एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलधर गांव निवासी जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कारवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के पूर्व पुलिस की शराब के मामले में बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।