
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने चोरी की बाइक व स्कूटी के साथ दो को गिरफ्तार कर लिया। छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बैजनाथपुर गांव के कुछ युवकों के घर चोरी की बाइक होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के पश्चात छापामार दल का गठन कर गांव की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया।
सर्च के क्रम में चोरी की दो मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी कुल 3 ,के साथ दो अभियुक्तों गोपाल कुमार पिता विनय कुमार भारती 02. गुलशन कुमार पिता राजेश यादव दोनों ग्राम बैजनाथपुर थाना सिरदला को घर से गिरफ्तार किया गया।
बरामद एक बाइक की चोरी की प्राथमिकी पटना थाने में दर्ज है जिसे सूचित किया गया है। शेष का सत्यापन कराया जा रहा है। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।