दो डेंगू मरीज का सीएचसी में डॉक्टरों की देखरेख में किया जा रहा इलाज – नवादा |

जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्वास्थ्य केंद्र पर भी मरीज भर्ती हो रहे हैं. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम उदिता सिंह के निर्देश पर सीएचसी में 5 बेड का एक वार्ड बनाया गया है और टेलीमेडिसिन की भी व्यवस्था की गई है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में अब तक डेंगू से ग्रसित 3 मरीज आ चुके हैं, जिनमें एक का पहले से ही इलाज कर उसे घर भेज दिया गया, वहीं दो डेंगू के मरीज सरकंडा निवासी दीपक कुमार और विशनपुर के मिथुन राजवंशी का इलाज डॉक्टर की देखरेख में किया जा रहा है.
दोनों मरीजों का 15 नवम्बर को डेंगू का जांच किया गया था, जिसमें दोनों पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक का प्लेटलेट्स 36 हजार तो दूसरे का 47 हजार पाया गया . तत्पश्चात दोनों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया और जिसका बेहतर इलाज किया जा रहा है.
समय-समय पर दोनों का पल्स व बीपी मापा जा रहा है और प्रत्येक दिन सीबीसी जांच भी किया जा रहा है. डेंगू से बचाव के लिए पूरे सीएचसी परिसर व परिसर के इर्द-गिर्द कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.