
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के सभी सात बरसाती नदियों में पानी के तेज रफ्तार से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी एनडीआरएफ ने दो नाबालिग का शव निकाला नहीं कि फिर दो अलग-अलग नदियों को पार करने के क्रम में दो की मौत हो गयी।
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के भेलवा गांव के युवक की मौत साढ़ू घर चल रहे समारोह में जाने के समय नदी पार करने के क्रम में सकरी नदी में डूबने से हो गयी।
भेलवा गांव निवासी उपेन्द्र कुमार स्वर्गीय दीक्षा सिंह के पुत्र थे । उपेन्द्र अपने साढू के यहां राजा बिगहा में आयोजित एक समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान वे हादसे का शिकार हो गये।
टाटी नदी में डूबने से किसान की मौत:-
जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के हाजीपुर पंचायत की गंगटा गांव निवासी 52 वर्षीय दिनेश राम की टाटी नदी में डूबने से मौत हो गई। दिनेश मथुरा राम के पुत्र थे।
वे खेत में धान रोपाई करा घर वापस लौट रहे थे। नदी पार करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने से मौत हो गयी।
दोनों मौत के घर परिवार वालों के बीच कोहराम मचा है।