
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की सुबह कौआकोल-रोपावेल मुख्य पथ पर महुडर गांव के पास से शराब के साथ एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्ती के बाद पुलिस ने जांच के क्रम में ट्रैक्टर के डाला के अंदर बने तहखाना में 5 गैलन में रखे लगभग 250 लीटर महुआ शराब बरामद किया।
मौके पर ट्रैक्टर चालक तथा एक अन्य धंधेबाज को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही। जबकि गिरफ्तार धंधेबाज की निशानदेही पर पुलिस ने लाइनर के रूप में काम कर रहे युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गय।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के गिरिडीह जिले के नारोटांड के रास्ते होते हुए शराब धंधेबाजों द्वारा एक ट्रैक्टर के डाला के अंदर बने तहखाना में छिपाकर काफी मात्रा में महुआ शराब कौआकोल की ओर खपाने के लिए लाया जा रहा है। सूचना बाद एएसआई अर्जुन राम तथा मो फरमानुल्लाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर महुडर गांव से आगे छापेमारी कर ट्रैक्टर को रुकवाया गया। जिसके बाद शराब की बरामदगी हुई।
मौके पर पुलिस ने झारखंड के गांवा थाना क्षेत्र के अहराय गांव निवासी समर राय के पुत्र मोहन कुमार राय व उसी गांव के गोविंद राय के पुत्र राम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की निशानदेही पर लाइनर का काम कर रहे राजोखार निवासी शंकर साव के पुत्र विकास कुमार को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ जब्त ट्रैक्टर व डाला के साथ तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शराब धंधेबाजों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।