International
मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो जख्मी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज थानाक्षेत्र के रामे गांव शैलपुत्री पेट्रोलपंप के पास मोटरसाकिल दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये। उपचार सीएचसी नारदीगंज में किया जा रहा है।
गया जिले के कचहरा निवासी रामचंद्र प्रसाद मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ नवादा जा रहे थे। जैसे ही शैलपुत्री पेट्रोलपंप के पास पहुंचे कि पीछे से दूसरा मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दिया जिससे दोनों मोटरसाइकिल वहीं गिर गया। घटना मे रामचंद्र प्रसाद की पत्नी किरण देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई।वहीं दूसरे मोटरसाइकिल का चालक हरनारायणपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र धर्मेंद्र कुमार भी बुरी तरह से जख्मी हो गया।पुलिस ने दोनों जख्मियों को उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया।