
नालंदा ज़िला के सिलाव थाना क्षेत्र मे नहरपर के समीप मैजिक और ऑटो की भीषण टक्कर में ऑटो सवार दो की मौत हो गई जबकि कई लोग जख्मी हो गए. मृतकों में वेन थाना क्षेत्र के घाना बिगहा निवासी सुधीर कुमार की 3 साल की पुत्री रागिनी कुमारी और जंघारो निवासी रामनंदन महतो की 56 वर्षीया पत्नी प्रभा देवी है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि नहरपर के समीप पेट्रोल पंप से ऑटो बाले पेट्रोल भरवा कर दाहिने साइड में जा रहा था. उसी दौरान राजगीर की ओर जा रही मैजिक गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो कई पलटनिया खा गई. घटना के बाद यात्रियों की चीख पुकार गूंजने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने समय गंवाए बिना जख्मी को निकाल अस्पताल पहुंचाया. जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि कुछ जख्मी को विम्स रेफर किया गया है. ऑटो पर कुल 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं. वहीं, थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि दो ऑटो सवार की मौत हुई है. जख्मी का इलाज कराया जा रहा है और पुलिस अग्रेतर कार्यवाही में जुटी है