
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के नारदीगंज प्रखंड प्राथमिक विद्यालय तिलकचक में बदमाशों ने खिड़की तोड़कर मिड डे मील का दो बोरा चावल की चोरी कर ली। घटना बीते रविवार की रात में हुई। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह में मिली।विद्यालय प्रभारी इंदु भारती ने बताया कि विद्यालय पहुंची,तो देखी की बाहर कमरे का दरबाजा बंद है, दरबाजे को खोलकर अंदर गई,तो देखा कि खिड़की टूटा हुआ है, और कमरे में रखा पीएम पोषण के तहत दो बोरा चावल गायब है। वही पर अन्य चावल का बोरा यथावत रखा हुआ है। घटना की सूचना बीआरसी व पुलिस समेत अन्य को दिया है,
ग्रामीण कहते हैं कि चोरी भी गजब हुई है विद्यालय के कमरे से मात्र दो बोरा चावल की चोरी होना सोचनीय विषय है, जबकि वहां और चावल का बोरा को बदमाशों ने चुराने में आखिर परहेज क्यों किया। इस सम्बंध में एमडीएम प्रभारी सुभाष कुमार कहते हैं कि घटना की जानकारी मिली है, विद्यालय पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत होंगे।