
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर में वाहन चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. आश्चर्य तो यह कि थाना से सटे स्थानों से भी वाहन की चोरी होने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. एक ही रात दो अलग अलग स्थानों से दो स्कार्पियो की चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है.
पहली घटना थाना से सटे दक्षिण न्यू एरिया गेट के पास की है जहां रानीगंज से नवादा राजीव कुमार पाण्डेय की बेटी की शादी में आये संजय कुमार गुप्ता की स्कार्पियो नम्बर डबल्यू बी 67- 3083 की चोरी वाहन चोरों ने कर ली.
दूसरी नगर के नेहालुचक पानी टंकी के पास लगी हरेकृष्ण सिंह की स्कार्पियो नम्बर बी आर 27- 8736 की चोरी वाहन चोरों ने कर ली.
दोनों चोरी की अलग अलग प्राथमिकी वाहन चोरों द्वारा थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर ली है.