
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली पुलिस ने चोरी कर लाये जा रहे दो बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है. इस क्रम में तीसरा ट्रैक्टर चालक बालू गिरा फरार होने में सफल रहा. सूचना खनन पदाधिकारी को दी गयी है.
बताया जाता है कि थाली गश्ती पुलिस को लखपतबिगहा बालू घाट से ट्रैक्टर के माध्यम से कोरिऔना की ओर बालू ले जाये जाने की सूचना मिली. सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने अलखडीहा गांव के पास एक व भवनपुर गांव से एक कुल दो बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया. तीसरा ट्रैक्टर चालक पुलिस वाहन को आते देख भवनपुर बजरंग बली के पास बालू गिरा वाहन के साथ फरार हो गया.
दोनों वाहनों को जप्त कर थाना ले जाया गया है. सूचना खनन विभाग को दी है. जप्त दोनों ट्रैक्टर लखपतबिगहा का बताया गया है.
बता दें लखपतबिगहा बालू घाट से प्रतिदिन भवनपुर के रास्ते अहले सुबह 25 ट्रैक्टर बालू विभिन्न स्थानों के लिए मोटरसाइकिल चालकों व ग्रामीण सूचना दाताओं के सहयोग से ले जाया जाता है. इस कार्य में सभी का कमीशन तय है.