
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थानाध्यक्ष राजकुमार ने चोरी की बालू ले जा रहे दो ट्रैक्टर को जप्त किया है. इस क्रम में चालक फरार होने में सफल रहा. सूचना खनन विभाग को दी गयी है.
थानाध्यक्ष राजकुमार के अनुसार दहिया बालू घाट से बालू चोरी किये जाने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आलोक में पुलिस जवानों के साथ छापामारी कर बालू लदे दो ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया गया.
पुलिस वाहन को आते देख चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा.
फरार चालक व वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है. जप्त किये जाने की सूचना खनन पदाधिकारी को दी गयी है.