BiharCrimeState

खनन विभाग की छापेमारी में दो ट्रैक्टर व दो वाइक जप्त – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभाऐ सिरदला थाना क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों में देर रात्रि करीब ग्यारह बजे से सुबह छह बजे तक खनन विभाग के अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान तिलैया नदी घाट के कारिगिधि झरना घाट से दो ट्रेक्टर व दो वाइक को जप्त कर थाना के हवाले कर दिया. इस बावत खनन ् अधिनियम के तहत ट्रेक्टर स्वामी व वाइक स्वामी के विरुद्ध एफआई आर दर्ज किया गया है।
बताया जाता है कि इस दौरान स्थानीय बालू चोरों ने खनन विभाग की टीम से बल पूर्वक ट्रेक्टर लेकर भागने का प्रयास किया। जिसमें दोनों पक्ष में आंशिक रूप से झड़प भी हुई। सूचना पर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा विशेष पुलिस बल के साथ कारिगिधि पहुंचे जहाँ थानाध्यक्ष को देख बालू चोर वाइक व ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया।
खनन विभाग के अधिकारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के धनार्जय नदी में दुबरी बीघा, महवतपुर, ढाब, बड़गाँव, अमझरी, जमुग़ाय, राजन बैजनाथपुर एवम तिलैया नदी घाट में मोहगाय, सांढ़, बरदाहा, शिवपुर, मंडल, नोनी, मंझौली, इंगनाटाँड़, बलुआतरी, कारिगिधि, जमुनिया, बहादुरपुर, मोहनरिया घाट में छापेमारी किया गया। खनन विभाग की छापेमारी की सूचना बड़े बड़े माफिया को पूर्व में मिल जाने से अधिकांश बालू माफिया अपने ट्रैक्टर को घाट में नही भेजा जिसके कारण बड़े पौमने पर ट्रैक्टर जप्त नहीं की सकी । छापेमारी से बालू चोरों में हड़कंप छा गया है।
बताते चलें पीएम आवास योजना को लेकर बड़े पैमाने पर बालू की मांग को देखते हुए बालू चोर किसी कीमत पर बालू चोरी कर लाभुक के दरवाजे पर गिराने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। सिरदला के किसी भी गांव के किसी भी पीएम आवास लाभुक के घर के समीप चार हजार रुपया प्रति ट्रैक्टर वसूला जा रहा है। प्रशासन की इस कार्यवाई से अवैध तरीके से बालू चोरी में जुड़े लोगों की नींद उड़ने लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button