
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के अकबरपुर पुलिस ने बालू के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है । इस क्रम में शनिवार की देर रात डकरा गांव के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर दो को गिरफ्तार किया है । इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से बालू माफिया द्वारा बालू की चोरी कर बिक्री किये जाने की लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी । इस क्रम में गुप्त सूचना मिलते ही डकरा गांव के पास छापामारी कर चोरी की बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त कर लिया । इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार की पहचान जफरा गांव के धर्मवीर सिंह पिता बजरंगी सिंह व नालन्दा जिला परबलपुर के मुकेश सिंह पिता सिद्धनाथ सिंह के रूप में की गयी है । मुकेश अपने ससुराल कारू सिंह के घर रहकर चोरी से बालू की बिक्री करता था । उन्होंने बताया कि आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी । सरकारी राजस्व का चूना लगाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे ।
थानाध्यक्ष द्वारा बालू चोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ने से बालू माफियाओं में हडकंप मचा है।